मुकेश अंबानी की एंट्री से कोला मार्केट में छिड़ा प्राइस वार,
मुकेश अंबानी ने कोला मार्केट में एंट्री की है जिससे कोका कोला को टक्कर मिलेगी। इसके बाद कोका कोला ने Campa Cola के लॉन्च होते ही अपने दाम घटा दिए हैं।
'द ग्रेट इंडियन टेस्ट' नामक Campa Cola कंपनी की एक जोरदार वापसी हुई है। इसे भारत का अपना ब्रांड माना जाता है जो Pure Drink Group द्वारा 1949 से 1970 तक स्पार्कलिंग बेवरेज कैटेगरी में उत्पादित किया गया था।
कोका-कोला कंपनी ने अपनी 200 मिलीलीटर बोतल की कीमतों में कटौती का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों में 200 मिलीलीटर की बोतल 15 रुपये में उपलब्ध होगी।
Comments
Post a Comment