आदिपुरुष vs वार्नर ब्रदर्स की फिल्म 'द फ्लैश'

 

इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म जिसकी बातें और चर्चा इन दिनों चारों तरफ हो रही है उसके रिलीज होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। हम बात कर रहे हैं ओम राउत निर्देशित 'आदिपुरुष' की। जैस-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों के बीच इसके लिए उत्साह और बढ़ता जा रहा है। जहां फिल्म को लेकर पहले से काफी बज है, वहीं अब 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच 'आदिपुरुष' की रिलीज को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन इसका इंतजार कर रहे दर्शकों को झटका लग सकता है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' की रिलीज को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। यह अपडेट उन लोगों के लिए थोड़ा निराश करने वाला हो सकता है, जो 'आदिपुरुष' के 'आईमैक्स' में रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओम राउत निर्देशित 'आदिपुरुष' आईमैक्स में रिलीज नहीं होगी। मेकर्स ने 'आदिपुरुष' को रिलीज करने की प्रारंभिक योजना न केवल 2डी और 3डी संस्करणों में थी बल्कि आईमैक्स में भी रिलीज करने की थी। हालांकि, बाद में इस योजना को बाद में बदल दिया गया। एक सूत्र के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, 'आदिपुरुष यकीनन भारत में बनी अब तक की सबसे भव्य फिल्म है। निर्माताओं ने महसूस किया कि यही बहुत है कि इसे आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज किया जाए।'रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, 'हालांकि, यह संभव नहीं हुआ क्योंकि वार्नर ब्रदर्स की सुपरहीरो फिल्म द फ्लैश भी उसी दिन रिलीज हो रही है और उन्होंने आईमैक्स स्क्रीन को एडवांस में ही बुक कर लिया था। आईमैक्स रूलबुक के अनुसार, दो आईमैक्स फिल्में एक ही दिन रिलीज नहीं की जा सकती हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि आदिपुरुष को आईमैक्स थिएटर में रिलीज करने का फैसला टाल दिया गया।' रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने यह भी कहा, 'आदिपुरुष को शुरुआत में 12 जनवरी को रिलीज किया जाना था। 2 अक्टूबर, 2022 को रिलीज किए गए टीजर में आईमैक्स लोगो था। लेकिन फिर फिल्म को लगभग पांच महीने आगे बढ़ा दिया गया था, इसके कारण ही यह हुआ। 9 मई को रिलीज हुए ट्रेलर में आईमैक्स लोगो नहीं था।' इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आदिपुरुष जैसी फिल्म को आईमैक्स में रिलीज होना चाहिए था। लेकिन अफसोस, आईमैक्स प्रबंधन इसी तरह काम करता है।'

ChatGPT

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी