गाजियाबाद में किसान की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, सामने आया महिला कनेक्शन; आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार


 गाजियाबाद के मुरादनगर में किसान वकील की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने महिला मित्र से बात करने की रंजिश में हुए इस हत्याकांड के आरोपी गुलहसन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक वकील उसकी महिला मित्र को परेशान करता था, जिसके चलते उसने हथौड़े से वार कर हत्या कर दी थी।


 गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर में महिला मित्र से बात करने को लेकर रंजिश में सुल्तानपुर गांव के किसान वकील की हथौड़ा मारकर हत्या की गई थी।

इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गाेली लगी है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

कार्यवाह एसीपी मसूरी अमित सक्सेना ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी किसान की हत्या के मामले में फरार आरोपी गुलहसन भोवापुर के निकट देखा गया है। मंगलवार पुलिस टीम ने भोवापुर के निकट चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद आरोपी को मुरादनगर की ओर से आते हुए देखा।

वहीं, पुलिस को देखकर आरोपी वापस भाग निकलने का प्रयास करने लगा। टीम ने आरोपी का पीछा किया तो उसकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देखकर आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी। घायल होने पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। 

#ghaziabad 

Comments

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी