गाजियाबाद में बदमाशों पर कसेगा शिकंजा, DCP ने चलाया सर्च अभियान


 

अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी


गाजियाबाद में डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने सात थानों की पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी के साथ ट्रोनिका सिटी के अगरोला और लोनी के नुसरताबाद खड़खड़ी गांवों में सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी दी और युवाओं से जेल में बंद बदमाश दीपक व उसके गिरोह का समर्थन न करने को कहा। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को अपराधियों के भय से मुक्त करना था, क्योंकि इन गांवों में लगभग 14 हिस्ट्रीशीटर रहते हैं।

संवाद सहयोग, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में डीसीपी ग्रामीण ने देहात क्षेत्र के सात थानों की पुलिस, पीएसी व क्यूआरटी संग मंगलवार को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरोला व लोनी थाना क्षेत्र के नुसरताबाद खड़खड़ी गांव में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सर्च अभियान चलाया और बदमाशों को चेतावनी दी।

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी मंगलवार को सात थानों के थाना प्रभारियों, पुलिस के जवानों, पीएसी, व क्यूआरटी जवानों के साथ ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरोला गांव पहुंचे।

उन्होंने पुलिस बल केसाथ गांव में बदमाशों व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने गांव में एनाउंसमेंट युवकों से कर जेल में बंद बदमाश दीपक व उसके गिरोह के सदस्यों को अपना आदर्श न मानने की बात कही। गांव के युवकों से मोबाइल पर लगे दीपक बदमाश के स्टेटस को हटाने के लिए कहा। जेल में बदमाशों का समर्थन करने या उन्हें सरंक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी