uttar-pradesh ghaziabad PM रिपोर्ट से नहीं खुला लविश की मौत का राज, अब मां और खून के धब्बों से सनी टी-शर्ट का होगा DNA टेस्ट


 गाजियाबाद के नूरपुर जंगल में मिले 10 वर्षीय लविश के शव का पोस्टमार्टम हुआ, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। बिसरा और घटनास्थल से मिली टी-शर्ट पर खून के धब्बों का डीएनए परीक्षण किया जाएगा। परिजनों ने टी-शर्ट से शव की पहचान की है। पुलिस फोरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि जांच आगे बढ़ सके।


गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के जंगल में मिले 10 साल के बच्चे लविश के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह से पता नहीं चल पाया है। बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। लविश व उनकी मां और घटनास्थल पर खून के धब्बों से सनी मिली टी-शर्ट से भी डीएनए टेस्ट किया जाएगा।

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दो माह से लापता 10 वर्षीय लविश के कंकाल की पहचान उसकी मां सीमा और भाई सागर ने मौके से मिली उसकी टीशर्ट से की है। कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन बच्चे की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Comments

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी