भारत का सबसे महंगा तलाक! जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू को जमा करने होंगे 14 हजार करोड़ के बॉन्ड


 जोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बू को अदालत ने 1.7 अरब डॉलर (लगभग 14,000 करोड़ रुपये) का बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है। यह भारत का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है।

  1. जोहो फाउंडर श्रीधर वेम्बू को 1.7 अरब डॉलर बॉन्ड जमा करने का आदेश।

  2. यह भारत का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है।

  3. विवाद का कारण जोहो में हिस्सेदारी का बंटवारा।

  4. जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू को जमा करने होंगे 14,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड

Comments

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी