नए साल के जश्न में गाजियाबाद के लोगों ने तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ दो दिन में गटक गए इतने करोड़ की शराब


 गाजियाबाद में दिसंबर माह में रिकॉर्ड 164 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई। नए साल के स्वागत में 30 और 31 दिसंबर को 13 करोड़ रुपये, जबकि 1 जनवरी को 6 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई। पिछले साल दिसंबर की तुलना में यह आंकड़ा काफी अधिक है। क्रिसमस और नए साल के कारण दुकानों के खुलने का समय बढ़ने से बिक्री में इजाफा हुआ।

  1. दिसंबर में गाजियाबाद में 164 करोड़ की रिकॉर्ड शराब बिक्री।

  2. नए साल पर 30-31 दिसंबर को 13 करोड़ की बिक्री हुई।

  3. क्रिसमस-नए साल पर दुकानें 11 बजे तक खुली रहीं।



जिले में दिसंबर माह में रिकॉर्ड 164 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई है, इसमें नए साल के स्वागत में 30 और 31 दिसंबर को 13 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई है। एक जनवरी को छह करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई है।

जिलें में वर्तमान में शराब और बीयर की कुल 463 दुकानें संचालित हैं। औसतन जिले में पांच करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री रोजाना होती है। पिछले साल दिसंबर माह में 145 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई थी, इस साल
यह आंकड़ा बढ़कर 164 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

वहीं, नववर्ष के अवसर पर एक जनवरी को छह करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई है, जो कि सामान्य दिनों से अधिक है। जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने दिसंबर माह में क्रिसमस और 31 दिसंबर के मद्देनजर चार दिन शराब और बीयर की दुकानों को 10 के बजाय एक घंटा अधिक रात को 11 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया था।

Comments

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी