सिर काटकर बोरवेल में फेंका, अवैध संबंधों में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पत्नी की हत्या, फिराेजाबाद पुलिस का खुलासा
फिरोजाबाद में ऑटो चालक सौरभ जादौन की हत्या का खुलासा हुआ है। अवैध संबंधों में बाधा बनने पर उसकी पत्नी प्रीति ने प्रेमी सूरज और उसके दोस्त सलमान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सौरभ का गला घोंटकर सिर बोरवेल में डाल दिया गया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें प्रेमी सूरज मुठभेड़ में घायल हुआ। पत्नी ने हत्या के बाद अनजान बनने का नाटक किया।
ऑटो चालक की हत्या अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर उसकी पत्नी ने ही कराई थी। प्रेमी ने घर से जाखई बुलाने के बाद दोस्त के साथ मिलकर पहले उसका गला घोंटा। इसके बाद नलकूप की बोरिंग पर रखकर चाकू से काटकर सिर अलग कर दिया।
पहचान छिपाने के लिए सिर को 150 फीट गहरी बोरिंग में ही डाल दिया। हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पत्नी सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। नगला कूम के पास से सोमवार सुबह 11 बजे हुई मुठभेड़ में प्रेमी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पत्नी ने अवैध संबंध में बाधा बनने पर पति की हत्या कराई
प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर गला घोंटा, सिर बोरवेल में डाला
पुलिस ने पत्नी सहित तीनों आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़ा

Comments
Post a Comment