योगेश हत्याकांड में नया मोड़, गाजियाबाद पुलिस को चकमा दे गया हत्यारोपित सिपाही; कोर्ट में किया सरेंडर


 लोनी थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को गोलियां मारकर की गई एयरफोर्स के सेवानिवृत वारंट अफसर योगेश की हत्या के आरोपित सिपाही नवीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हाथ मलती रह गई। नवीन ने पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

कोर्ट ने सिपाही को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ के लिए कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी डालेगी। पुलिस सिपाही नवीन को रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी, इसके बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ सकेगा। दैनिक जागरण सिपाही के कोर्ट में सरेंडर करने की आशंका जताते हुए चार जनवरी को ही प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर दिया था।

  1. एयरफोर्स के सेवानिवृत वारंट अफसर की हत्या के मामले में था फरार

  2. दैनिक जागरण ने पूर्व में ही सरेंडर करने की जता दी थी आशंका

  3. आरोपित सिपाही को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर आएगी पुलिस

Comments

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी