प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज माघ मेला में संगम पर गंगा पूजन किया।


 

  1. गंगा पूजन कर मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या स्नान पर्व सकुशल संपन्न होने की कामना की

  2. वीआइपी घाट के लिए संगम नोज से रवाना हुए जगद्गुरु रामानंदाचार्य के प्राक्ट्य समारोह में होंगे शामिल



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे प्रयागराज आ गए और उन्होंने संगम नोज पर संतों के साथ गंगा पूजन किया। इसके बाद खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री जगद्गुरु संतोषाचार्य के शिविर में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं। वह यहां  संतों के साथ विचार व्यक्त करेंगे। इसके बाद सीएम मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम में स्नान और फिर ध्यान करने के वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ गंगा पूजन किया। इस दौरान उन्होंने माघ मेला के मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने की कामना की। संगम नोज से वह मोटर बोट से वीआइपी घाट के लिए रवाना हो गए, जहां से बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद सतुआ बाबा आश्रम के शिविर में रामानन्दाचार्य के पुष्पांजलि समारोह में शामिल होने जाएँगे।

Reports

Comments

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी