फर्जी वीडियो फैलाकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी को बदनाम करने वाले भाजपा मंत्री कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द हो और तत्काल इस्तीफा लिया जाए।


 
गुरु साहिब जी के नाम का अपमान बर्दाश्त नहीं फर्जी वीडियो फैलाकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी को बदनाम करने वाले भाजपा मंत्री कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द हो और तत्काल इस्तीफा लिया जाए। इसी मांग को लेकर AAP विधायक

KuldeepKumarAAP के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।


बीजेपी फ़र्ज़ी वीडियो चलाकर विधानसभा के सत्र को बाधित कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष कह रहे हैं कि इस वीडियो की जांच के लिए Lab में भेज रहे हैं। हमने इस फ़र्ज़ी वीडियो को चलाने पर रोक लगाने की मांग की तो हमें मार्शल आउट कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष तानाशाही कर रहे हैं। दिल्ली गंदे पानी, प्रदूषण और बदहाल कानून व्यवस्था से परेशान है लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो रही है। हमने सरकार से जवाब मांगा तो तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमें सदन से बाहर निकाल दिया।

कपिल मिश्रा ने फ़र्ज़ी वीडियो चलाया और अपनी गंदी राजनीति में गुरु साहिब का अपमान किया है। इस कुकृत्य के लिए कपिल मिश्रा को बर्खास्त किया जाना चाहिए। दिल्ली के प्रदूषण, गंदे पानी, बिगड़ी क़ानून व्यवस्था और बदहाल रैन बसेरों पर बात ना हो, उससे बचने के लिए इन्होंने गुरु साहिब का अपमान किया।


https://youtu.be/u58RTNpAX3I?si=X6RUaFJpc8Vyjevy


Comments

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी