गाजियाबाद RTO में अब 15 प्रकार के वाहनों की होगी फिटनेस जांच, वाहन मालिकों को मिलेगी राहत

कमर्शियल पावर टिलर, एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर, पावर टिलर, हार्वेस्टर, वाहन में लगी विंच, फोर्कलिफ्ट, क्रेन लगी गाड़ियां, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट गाड़ियां, रोड रोलर और डंपर, एक्सकेवेटर और बुलडोजर, अर्थ-मूविंग इक्विपमेंट, कमर्शियल एक्सकेवेटर और कमर्शियल कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की फिटनेस टेस्टिंग जल्द ही RTO ऑफिस में शुरू होगी।

इस संबंध में RI विवेक सिंह खरवार ने बताया कि नई व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और वाहन मालिकों को बेवजह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 गाजियाबाद परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। अब 15 प्रकार के वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग निजी कंपनियों से वापस लेकर सीधे आरटीओ कार्यालय में होगी। इससे पहले वाहन मालिकों को अतिरिक्त शुल्क और परेशानी झेलनी पड़ती थी। नई व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और अनावश्यक दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। जल्द ही यह प्रक्रिया आरटीओ कार्यालय में शुरू होगी।

 ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 15 तरह के वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग प्राइवेट कंपनियों से वापस लेकर वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। नई व्यवस्था के तहत अब यह काम सीधे RTO ऑफिस में होगा। पहले यह काम दासना के फिटनेस सेंटर में होता था।

अधिकारियों के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का पोर्टल अपडेट किया जा रहा है। पहले, इंस्पेक्शन प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के ज़रिए होते थे, जहां वाहन मालिकों को एक्स्ट्रा चार्ज और परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। प्राइवेट कंपनी से फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद वाहन मालिकों को फिर से RTO ऑफिस जाना पड़ता था।

#rto #ghazaiabad 

Comments

Popular posts from this blog

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछकर 'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं, पैसा मिलता है.

UP पुलिस *मुंह में मू***करने की धमकी देने वाली यही है दरोगा रचना/रत्ना राठी