Posts

बसपा प्रमुख मायावती का 70वां जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस'

Image
  बसपा प्रमुख मायावती का 70वां जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें ब्लू बुक के 21वें संस्करण का विमोचन होगा। जन्मदिन के बाद, बसपा 2027 के चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारी तेज करने की रणनीति बनाएगी। पार्टी मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेगी और वंचित व मुस्लिम समाज को जोड़ने का प्रयास करेगी। बसपा प्रमुख मायावती का 70वां का जन्मदिन गुरुवार को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश भर में मंडल स्तर आयोजन होंगे। वहीं पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मायावती ब्लू बुक के 21वें संस्करण का विमोचन करेंगी। जन्मदिन के बाद बसपा विशेष गहन पुनरीक्षण में भागीदारी और चुनावी तैयारी तेज करने की भी तैयारी कर रही है। इस संबंध में जल्द ही बसपा प्रमुख कोआर्डिनेटर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाएंगी। लगातार जनाधार खिसकने से पिछले लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमट चुकी बसपा का पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक विधायक है। बसपा सुप्रीमों वर्ष 2027 के आम चुनाव में वर्ष 2007 जैसा प्रदर्शन दोहराने के लिए संगठ...

योगेश हत्याकांड में नया मोड़, गाजियाबाद पुलिस को चकमा दे गया हत्यारोपित सिपाही; कोर्ट में किया सरेंडर

Image
  लोनी थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को गोलियां मारकर की गई एयरफोर्स के सेवानिवृत वारंट अफसर योगेश की हत्या के आरोपित सिपाही नवीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हाथ मलती रह गई। नवीन ने पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने सिपाही को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ के लिए कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी डालेगी। पुलिस सिपाही नवीन को रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी, इसके बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ सकेगा। दैनिक जागरण सिपाही के कोर्ट में सरेंडर करने की आशंका जताते हुए चार जनवरी को ही प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर दिया था। एयरफोर्स के सेवानिवृत वारंट अफसर की हत्या के मामले में था फरार दैनिक जागरण ने पूर्व में ही सरेंडर करने की जता दी थी आशंका आरोपित सिपाही को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर आएगी पुलिस

नवरात्रि में जिस महिला दरोगा को एनकाउंटर करने पर कमिश्नर ने किया था सम्मानित, खरमास में 45 हजार घूस लेते हुए पकड़ी गई.

Image
 गाजियाबाद में एक महिला दरोगा को 45 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया। महिला दरोगा भुवनेश्वरी 23 सितंबर, 2025 को एक बदमाश का एनकाउंटर करके चर्चा में आई थी। जांच के दौरान उसके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद हुई। एंटी करप्शन टीम ने जब भुवनेश्वरी को पकड़कर ले जाने लगी, तो उसने दुपट्टे से अपना चेहरा ढंक लिया। महिला दरोगा भुवनेश्वरी ने दहेज से जुड़े एक मामले में कार्रवाई के नाम पर रिश्वत ले रही थी। तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मामला साहिबाबाद थाने की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का है। भुवनेश्वरी सिंह को दूसरी बार रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। 23 सितंबर को बदमाश के पैर में गोली मारकर पकड़ा था 23 सितंबर, 2025 को महिला दरोगा भुवनेश्वरी ने 4 पुलिसकर्मियों के साथ एक बदमाश का एनकाउंटर किया था। उसने बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ा था। भुवनेश्वरी बदमाश को अपने कंधे पर लादकर ले गई थी। उस कार्रवाई के बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने एनकाउंटर में शामिल महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी, दरोगा विनीता यादव, दरोगा भुवनेश्वरी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल ममता सिंह और हेड कॉन्स्टेबल नीतू सिंह को सम्मान...

BREAKING नोएडा पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, बिसरख के SHO और ACP हटाए गए।

Image
 #BREAKING नोएडा पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, बिसरख के SHO और ACP हटाए गए।  #ग्रेटर_नोएडा के #बिसरख थाना क्षेत्र स्थित '#ला_रेजिडेंशिया सोसायटी' में एक बुजुर्ग महिला के साथ लिफ्ट में #स्नैचिंग (#छीना_झपटी) की कोशिश हुई थी। इस घटना ने सोसाइटी की सुरक्षा और पुलिस की गश्त पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।  देर रात आयोजित #क्राइम_मीटिंग के दौरान #पुलिस_कमिश्नर_लक्ष्मी_सिंह ने इस मामले पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। लापरवाही बरतने के आरोप में SHO मनोज सिंह और ACP दीक्षा सिंह को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया गया है।  इस कार्रवाई के जरिए पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध नियंत्रण और #महिला सुरक्षा के मामले में किसी भी स्तर पर #ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना के बाद से ही स्थानीय निवासियों में रोष था, जिस पर अब यह प्रशासनिक एक्शन हुआ है। @Uppolice @dgpup @noidapolice @CP_Noida @GreaterNoidaW @GBNVikasSamiti @NEFOMAncr @NoidaNovra @nefowaoffice  #NoidaPolice #LaxmiSingh #GreaterNoida #Bisrakh #LawAndOrder #UPPolice #BreakingNews #WomenSafety #Noida

सिर काटकर बोरवेल में फेंका, अवैध संबंधों में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पत्नी की हत्या, फिराेजाबाद पुलिस का खुलासा

Image
  फिरोजाबाद में ऑटो चालक सौरभ जादौन की हत्या का खुलासा हुआ है। अवैध संबंधों में बाधा बनने पर उसकी पत्नी प्रीति ने प्रेमी सूरज और उसके दोस्त सलमान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सौरभ का गला घोंटकर सिर बोरवेल में डाल दिया गया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें प्रेमी सूरज मुठभेड़ में घायल हुआ। पत्नी ने हत्या के बाद अनजान बनने का नाटक किया। ऑटो चालक की हत्या अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर उसकी पत्नी ने ही कराई थी। प्रेमी ने घर से जाखई बुलाने के बाद दोस्त के साथ मिलकर पहले उसका गला घोंटा। इसके बाद नलकूप की बोरिंग पर रखकर चाकू से काटकर सिर अलग कर दिया। पहचान छिपाने के लिए सिर को 150 फीट गहरी बोरिंग में ही डाल दिया। हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पत्नी सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। नगला कूम के पास से सोमवार सुबह 11 बजे हुई मुठभेड़ में प्रेमी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पत्नी ने अवैध संबंध में बाधा बनने पर पति की हत्या कराई प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर गला घोंटा, सिर बोरवेल में डाला पुलिस ने पत्नी सहित तीनों आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़ा

गाजियाबाद में दो साल में 164 करोड़ की साइबर ठगी, रिकवरी सिर्फ 34.60 करोड़; फ्रॉड से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

Image
  गाजियाबाद में पिछले लगभग दो सालों में साइबर अपराध तेजी से बढ़ा है। 625 मामलों में अपराधियों ने ₹164.08 करोड़ की ठगी की, जिसमें से पुलिस केवल ₹34.6 करोड़ (लगभग 21%) ही बरामद कर पाई। शेयर ट्रेडिंग और टेलीग्राम टास्क फ्रॉड प्रमुख हैं। पुलिस ने 311 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, लेकिन नागरिकों को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जनवरी 2024 में शुरू किया गया था साइबर क्राइम थाना  पुलिस ने 311 आरोपितों को किया गिरफ्तार 625 मामले साइबर अपराध के दर्ज किए गए डिजिटल लेन-देन और ऑनलाइन निवेश के बढ़ते चलन के साथ गाजियाबाद में साइबर अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक एक जनवरी 2024 से अब तक यानी करीब दो साल में साइबर ठगी के कुल 625 मुकदमे दर्ज किए गए। जिनमें अपराधियों ने 164.08 करोड़ रुपये की सेंध लगाई। राहत की बात यह है कि पुलिस ने तकनीकी निगरानी, डिजिटल अरेस्ट ट्रेसिंग और बैंकिंग सहयोग से 34.6 करोड़ रुपये की रिकवरी कर पीड़ितों को राहत दिलाई, लेकिन यह कुल ठगी की रकम का लगभग 21 प्रतिशत ही है। साइबर अपराध की श्रेणी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी शेयर ट्...

गाजियाबाद पुलिस का बड़ा कदम, सड़क हादसों में घायलों को 'गोल्डन आवर' में मिलेगी मदद, अस्पताल पहुंचाने वालों को ₹25,000 इनाम

Image
#  गाजियाबाद पुलिस ने सड़क हादसों के पीड़ितों को 'गोल्डन आवर' में तत्काल चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने SHOs को यह सुनिश्चित करने को कहा। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को कानूनी सुरक्षा और ₹25,000 का इनाम मिलेगा। साथ ही, पीड़ितों को ₹1.5 लाख तक का कैशलेस इलाज सात दिनों तक मिलेगा। यह पहल मृत्यु दर कम करने और मानवीय सहायता को बढ़ावा देने के लिए है। रविवार को पुलिस लाइंस में सड़क हादसों में घायल लोगों को तुरंत और प्रभावी मेडिकल सहायता देने पर चर्चा के लिए एक मीटिंग हुई। पुलिस कमिश्नर ने सभी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सड़क हादसों के पीड़ितों को "गोल्डन आवर" के अंदर मेडिकल सहायता मिले ताकि मृत्यु दर कम हो सके। यह भी घोषणा की गई कि जो लोग घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाएंगे, उन्हें कानूनी दिक्कतों से छूट मिलेगी और प्रोत्साहन के तौर पर 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा, घायलों को पास के सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 1.50 लाख रुपये तक और अधिकतम सात दिनों तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा। इस मी...